Ads

Samsung mobile me Apps ko kaise hide kare.

हेलो दोस्तो मेरा नाम सारब आलम, आप देख रहे है 4G Channel Website.

आज में बताने वाला हु आप samsung mobile में apps को कैसे hide करे। सैमसंग मोबाइल में काफी जायदा फीचर छुपा हुआ होता है इसको जानकारी नही होती है लेकिन आज में आपको सारी जानकारी इस पोस्ट और वीडियो माध्यम से दे दूंगा और में आपको यह भी बताऊंगा की आप सैमसंग मोबाइल का ऐप्स को कैसे hide करे। कोई भी खोजेगा उसको apps नही मिलेगा सिर्फ आपको पता होगा। तो आप इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझना है और स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करना है।


1 सैमसंग मोबाइल के होम स्क्रीन पे आ जाना है।
आपको दाहिना साइड में इस प्रकार का ऑप्शन दिखेगा। : यह ऑप्शन पर क्लिक करें है पिक्चर में आप साफ साफ देख सकते है।

2 क्लिक करने के बाद setting option दिखेगा उसपे आपको क्लिक करना है।

3 आपको Hide Apps दिखेगा आपको उसपे क्लिक करना है पिक्चर्स में दर्शाया हुआ है।

4 अब आपको ऐप्स पर क्लिक करना है जिस ऐप्स को hide करना है।

अगर समझ में नही आए तो वीडियो को देख करके समझ ले। 

सैमसंग अपने आप में एक ब्रांड है और लोगो के दिल में बसा हुआ है आज भी काफी लोग पसंद करते है सैमसंग ब्रांड को लेकिन आपको पता नही है सैमसंग साउथ कोरिया की कंपनी है यह कंपनी 1 मार्च 1938 ई० को स्थापना किया गया था और इसका लोगो 2005 ई० को बनाया गया था जो आज भी उसी लोगो के नाम से सैमसंग ब्रांड जाना जाता है लेकिन आज भी लोग सौक से सैमसंग मोबाइल पसंद करते है पहले सैमसंग मोबाइल बहुत हैंग का दिक्कत था लेकिन आज काफी सारी फीचर्स फोन मार्केट में ले आया गया है जो काफी अच्छा और सस्ता दाम में उपलब्ध है सैमसंग का मालिक का नाम Lee Byung-chul हैं जो साउथ कोरिया के रहने वाले है 

धन्यवाद