हालाकि जो छात्र 2021 में एग्जाम पास लिए है उन्ही छात्र को यह लाभ दिया जाएगा और यह लाभ पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। अगर किसी तरह का गलती होता है उसके वजह से पैसा नही आता है अकाउंट में तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा पहले सभी इंस्ट्रक्शन को वेबसाइट को अच्छी तरह पढ़ ले और उसके बाद अप्लाई करे अप्लाई उस कंप्यूटर या साइबर कैफे के पास करे जिसको अच्छी ज्ञान हो कुछ ऐसे कैफे या कंप्यूटर की दुकानदार होते है पैसे के चक्कर में गलत fill कर देते है जिसके वजह से उसका पूरा डाटा गलत हो जाता है और उसका अकाउंट में पैसा नही आता है ऐसा केस बहुत बार सामने आया है।
चलिए जानते है इसको अप्लाई कैसे किया जाता है यहां पर 2 चीजे लिखी हुई है एक मार्कशीट के हिसाब से भरना और दूसरा है आधारकार्ड के हिसाब से भरना इसको अच्छी तरह से बार बार पढ़ करके भरे। अब बात आती है मोबाइल और ईमेल आईडी की आप मोबाइल नंबर वही दे जो आपके पास हो और उसमे रिचार्ज हो क्योंकि उस नंबर पर एक otp आएगा जिसको fill करके valid करना परेगा। अब आती है ईमेल आईडी क्यों जरूरी है ईमेल आईडी इसलिए जरूरी है अगर आपका किसी तरह का गलती हो या किसी तरह का सूचना पहुंचाना हो तो आपको ईमेल और मोबाइल नंबर के माध्यम से मैसेज प्राप्त हो जाएगा। ईमेल आईडी में otp आएगा आप ईमेल आईडी को अपने मोबाइल या लैपटॉप में लॉगिन करके जीमेल बॉक्स को खोल लेना है जैसे आप वेबसाइट से otp भेजेंगे तो आपके जीमेल बॉक्स में otp आ जाएगा उसको fill करके valid कर देना है। उसके बाद आईएफएससी कोड अच्छी तरह भर लेना है फिर अकाउंट नंबर को अच्छी तरह भर देना है फाइनल सबमिट पर क्लिक कर देना है।
जायदा जानकारी के लिए हमारा यूट्यूब चैनल पर जा करके वीडियो को देख सकते है।
Mukhyamantri Balika Balak Protsahan Yojana Online Apply
Social Plugin