अगर आपके पास सीएससी आईडी है तो आप किसान सम्मान निधि योजना का Ekyc कर सकते है। सबसे पहले आपको डिजिटल सेवा में लॉगिन होना होगा उसके बाद आपको सर्विस पे क्लिक करना है फिर वहा पर आपको Pm kishan लिखना है फिर search पे क्लिक कर देना है। आपको Pm kishan लिखा हुआ नजर आएगा उसपे आपको क्लिक कर देना है आप डीबीटी agriculture के पोर्टल में सीएससी के माध्यम से लॉगिन हो जाएंगे और आपको डैशबोर्ड शो होगा वहा पर मोबाइल नंबर देना है फिर आपको otp देना होगा जिसको हम बोलते है One Time Password फिर आपको आधारकार्ड नंबर दर्ज करना है उसके बाद आपका पूरा डिटेल्स सामने आएगा फिर आपको Device Select करना है उसके बाद आप बायोमेट्रिक पे क्लिक करेंगे और आपका डिवाइस में लाइट आ जाएगा यह जानकारी आपको मिल गया इस प्रकार से अपना काम कर सकते है।
अब बात करते है जिसका आधारकार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ हो तो मैं आपको बता दू क्या पता आप मर गए हो और आपका Ekyc आपका बेटा कर रहा हो तो आप सरकार के नजर में मिर्तियु माना जाएंगे ऐसे स्तिथि में आपका किश्त रुक सकता है आप अपना नजदीकी सीएससी सेंटर पर जा करके अपना अंगूठा जरूर लगाए इस से यह प्रदर्शित होता है आप जिंदा आदमी है और आपको किश्त मिलना चाहिए।
अगर किसी को समझ में नही आए तो आप हमारे इस वीडियो को देख सकते है। अगर आप हमारे चैनल या वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉलो नही किए है तो जल्द से जल्द कर ले इस प्रकार का वीडियो और पोस्ट हम लाते रहते है।
धन्यवाद
Social Plugin