काफी सारे लोगो ने कॉमेंट्स और सवाल किए थे राशन कार्ड बनाने से क्या फायदा है और क्या नुकसान है इस चीज को जानकारी हमे दिया जाए तो हमने सोचा एक छोटा सा वीडियो और छोटा सा पोस्ट जरूर करू ताकी लोगो को समझ आ जाए फिर उसकी मर्जी राशन कार्ड बनाए या नही बनाए।
सबसे पहले हमलोग समझ लेते है राशन कार्ड बनाने से क्या फायदा है?
राशन कार्ड गरीबी रेखा में जो लोग आते है उसके लिए है राशन कार्ड बनाने से अनेक फायदा है सबसे पहले हम यह जानते है गरीब लोगो को राशन कार्ड क्यों दिया जाता है राशन कार्ड गरीबी को इसलिए दिया जाता है ताकि वह पता चल सके यह गरीब है इसके पास जमीन नही है इसके पास पक्का का मकान नही है इसके पास मोटरसाइकिल नही है इसके पास पैसा नही है। काफी लोगो के पास अभी भी राशन कार्ड नही है और वह बहुत ही गरीब है 2 वक्त की रोटी नही मिलती है ऐसे लोगो के पास राशन कार्ड नही है। राशन कार्ड का फायदा यह है 3 रुपया kg चावल दिया जाता है 2 रुपया kg गेहूं दिया जाता है और एक आदमी को सिर्फ 5 kg दिया जाता है। अब बात आती है अगर एक घर में 5 आदमी है उनको राशन कितना मिलना चाहिए उस घर वाले को 25 kg राशन मिलना चाहिए। 10 kg गेंहू और 15 kg चावल मिलना चाहिए अगर बात करते है उनको पैसा कितना देना चाहिए। Rs 65 रुपया देना चाहिए। अब बात करते है इनके और कितने फायदा है अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आपको इंद्रा आवास भी मिलता है घर बनाने के लिए अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आपको मिट्टी का तेल 1 लीटर भी मिलता है अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आपको Rs 6,000 हजार रुपया मिलता है बाढ़ पीड़ित राहत के नाम पर। यह जीतना भी चीज आप पढ़े यह आपको फायदा नजर आया।
राशन कार्ड बनाने से क्या नुक्सान है।?
आपके पास चार दिवारी मकान है तो आप राशन कार्ड नही बना सकते है।
आपके पास मोटरसाइकिल है तो आप नही बना सकते है राशनकार्ड।
आपके पास अगर घर में कोई भी आदमी नौकरी में है तो आप नही बना सकते है राशन कार्ड।
आप अगर Rs 10,000 रुपया महीना कमाते है तो आप राशन कार्ड नही बना सकते है।
आप अगर सरकार को टैक्स देते है तो आप नही बना सकते है राशन कार्ड।
अगर कोई आदमी इसमें से किसी भी चीज में दोषी पाया जाएगा अगर वह 10 महिना से राशन उठा रहा है तो उसको 10 महिना का राशन वापिस करना परेगा सरकार को फिर जुर्माना किया जाएगा उसके बाद उसको सजा दिया जाएगा।
अगर आप गरीबी रेखा में आते है आप राशन कार्ड बना सकते है हमारा दूसरा पोस्ट है राशन कार्ड बनाने के लिए कौन कौन सा दस्तावेज लगेगा इसकी जानकारी आपको दूसरा पोस्ट में मिल जाएगा।
Social Plugin